देहरादून जिले के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की हुई घोषणा, ऋषिकेश के सनी प्रजापति बने जिला अध्यक्ष गौरव राणा विधानसभा अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस ने युवा संगठन को मजबूत करने की दिशा में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा की है। देहरादून जिले में जिला अध्यक्ष सनी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश, गौरव राणा प्रदेश महासचिव,सौरभ वर्मा, इमरान खान, अभिनव मलिक निर्वाचित हुए हैं। ऋषिकेश से पहली बार जिलाध्यक्ष बना है कोई युवा।इस बार चुनाव ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर हुआ है जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले हैं उसको अध्यक्ष बाकी अन्य को उसी अनुसार क्रम में पद दिए गए हैं।

राविवार को देर शाम घोषित युवा कांग्रेस का परिणाम जिसमें सन्नी प्रजापति ने 3141 वोट पाकर प्रथम स्थान पाकर ज़िलाध्यक्ष बने व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक वर्मा ने 2571 वोट पाकर द्वितीय स्थान पर ज़िला उपाध्यक्ष बने । वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष पद पर गौरव राणा ने 1848 वोट पाकर प्रथम स्थान पर आकर विधानसभा अध्यक्ष बने व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषभ राणा ने 1724 वोट पाकर दूसरे स्थान पर आकर विधानसभा उपाध्यक्ष बने साथ ही प्रदेश महासचिव पद पर अभिनव मलिक, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा ऋषिकेश से निर्वाचित हुए।

कल देर सांय आये परिणामों में विजयी युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा व इमरान सैफी का कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, जितेन्द्र पाल पाठी, गौरव राणा, सुमित त्यागी सहित सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया व कांग्रेस भवन में पूर्व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा की अध्यक्षता में पार्षद गणों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने पदाधिकारियों का स्वागत किया ।

ALSO READ:  शिव की नगरी में शम्भू ही करेगा विकास कार्य: सुबोध उनियाल

नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सन्नी प्रजापति व नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि ने जिस प्रकार सभी युवा साथियों ने वरिष्ठ जनों ने अपना सहयोग दिया व काबिल समझा हम सभी साथियों का आभार व्यक्त करतेलहैं साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट से हम जैसे ग़ैर राजनीतिक परिवार के लोगों को संगठन में पद पाने का मौक़ा मिला । दोनों नेताओं ने कहा कि हम अपनी पूरी निष्ठा से हमारे युवा नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करेंगे व घर घर तक कांग्रेस की विचार धारा को पहुँचाने का कार्य करेंगे ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के प्रदेश, ज़िला व विधानसभा के संगठनात्मक चुनाव में निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुऐ कहा कि हमें पूर्ण आशा है कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी युवा कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस को मज़बूत करने का कार्य करेंगे ताकि जो ये तानाशाह सरकार ने जनता का उत्पीड़न कर रखा है उसके खिलाफ घर घर तक कांग्रेस की विचार धारा कि आवाज़ पहुंचाने का काम करेंगे और जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे । वंदे मातरम ग्रुप के संस्थापक जितेन्द्र पाल पाठी ने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों पर बड़ी ज़िम्मेदारी है हम विपक्ष में हैं इसलिये हमारी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है सभी को मिलकर कार्य करना होगा और कांग्रेस को मज़बूत करना होगा।

ALSO READ:  UKD ने सोमवार को शिवाजी नगर में किया जनसंपर्क

स्वागत कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव युंका गौरव सिंह राणा, राजेन्द्र कोठारी, दीपक जाटव, रवि जैन, राहुल रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, हरि सिंह नेगी, सुमित त्यागी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, अशोक शर्मा, विक्रम भण्डारी, मुकेश वत्स, यश अरोड़ा , कार्तिक, आशीष, हिमांशू, गौरव यादव, आशीष थापा, अभिषेक राणा, राहुल कुमार, दीपक जाटव, विनायक कुमार, वसीम अली, हर्ष कुमार, आशुतोष, नीरज चौहान, शिवा चौहान, विशाल स्नेह, आशीष जाटव, अजय पाल, प्रवेश भट्ट, देव बोहरा, नीरज सिंह, सहित सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया ।

Related Articles

हिन्दी English