सहारनपुर : तीन दिन पूर्व शादी समारोह में गये युवक का शव तालाब से बरामद, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
सहारनपुर/बेहट: 3 दिन पूर्व शादी समारोह में गया लापता युवक का शव गांव संसारपुर के तालाब से पुलिस ने गौताखोरो की मदद से बरामद कर लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।पुलिस मामले की जाँच मे जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार
बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा कल्याणपुर निवासी बंटी पुत्र मांगेराम (25 वर्ष) तीन नवंबर दिन बृहस्पतिवार की शाम को अपनी चाची के साथ बाइक पर सवार होकर थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम अल्लीवाला में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था परंतु शाम को घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने रिश्तेदारी में फोन कर संपर्क किया तो वहां से पता लगा कि वह रात में ही वापस हो गया था परंतु घर वापस नहीं आने पर युवक के परिजनों ने कोतवाली बेहट पहुंचकर युवक के लापता होने की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी तलाश शुरू करने के दौरान पुलिस को संसारपुर गांव के पास तालाब के किनारे में युवक की बाइक पुलिस को बरामद हुई है जिस पर पुलिस को आशंका हुई थी की कहीं युवक तालाब में तो नहीं गिर गया है जिस के चलते पुलिस ने गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद्र व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश तालाब में कराई तथा तालाब का पानी भी निकलवाया।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे लापता युवक बंटी का शव तालाब से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चन्द्र ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।