ऋषिकेश में संदिग्ध हालत में युवक मृत मिला घर के अन्दर, IDPL पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विस्थपित इलाके में गुरूवार को दोपहर के वक्त  एक युवक घर के अन्दर संदिग्ध हालत में मृत मिला. सूचना के मुताबिक़, विस्थापित इलाके में गली नंबर 11 बी ब्लाक में विजय नाम का युवक अपने घर में कमरे के अन्दर मृत हालत में मिला.सूचना के मुताबिक़,  पुलिस को किसी पुलिस के ही  अधिकारी के द्वारा  सूचना दी गयी थी. युवक कमरा नहीं खोल रहा है करके. उसके बाद IDPL पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार और पड़ोसियों के सामने दरवाजे को तोड़ा तो अन्दर विस्तर पर मृत हालत में मिला युवक. 108 के माध्यम से एम्स ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकी इंचार्ज जेपी उनियाल खुद मौके पर पहुंचे और पंचायत नामा करवाई करने के बाद पोस्ट मॉर्टम के लिए शव एम्स मोर्चुरी में रखवा दिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के कमरे से दवाई की गोलियां भी मिली है. फिलहाल,   पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है IDPL पुलिस.

Related Articles

हिन्दी English