ऋषिकेश : अमित ग्राम इलाके में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की बस से टक्कर लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। अमित ग्राम इलाके में स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना देर शाम 9:30 बजे के आसपास की है।अमित ग्राम गली ननम्बर 29 के सामने की है।

स्थानीय पार्षद विपिन पंथ के अनुसार स्कूटी सवार युवक श्यामपुर से ऋषिकेश की तरफ आ रहा था और बस ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रही थी।बस किसी कंपनी के स्टाफ को छोड़ने जा रही थी।चौहान टूरिस्ट के नाम से है बस। बस सांख्य है UK14P A1469 है जबकि स्कूटी संख्या है UK14D4677 है। स्कूटी सवार युवक रोहन कुमार आर्य 26 वर्ष के जेब से मिले लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार IDPL वीरभद्र का रहने वाला है। पिता का नाम विजेंद्र कुमार है।जो वन निगम में कार्यरत हैं। सफेद रंग की स्कूटी में आगे वन विभाग का चिन्ह लगा हुआ है।SSI डीपी काला के अनुसार मृतक बताया जा रहा है बस के ड्राइवर की तरफ से टक्कर लगने से वहीं सड़क पर ही गिर गया। जिससे उसके सर में काफी चोट लगी अधिक खून निकलने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है।

ALSO READ:  हृषिकेश बसंतोत्सव 2026, शाम रहीं कवियों के नाम, खूब बटोरी तालियाँ और हुई वाह-वाही

बताया जा रहा है युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। एसएसआई डीपी काला के अनुसार शव को सरकारी हॉस्पिटल में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जिस बस से चोट लगी है वह चौहान टूरिस्ट के नाम से है। संबंधित मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

ALSO READ:  ऋषिकेश :स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में नरेन्द्रनगर विधानसभा के भद्रकाली मंदिर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Related Articles

हिन्दी English