देहरादून :चकराता में मेरठ निवासी युवा मेजर शुभम सैनी का सड़क दुर्घटना में निधन

ख़बर शेयर करें -

मेरठ: भारतीय सेना ने एक युवा अधिकारी खो दिया है. मेजर शुभम सैनी का निधन हो गया है. उनकी कार चकराता इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.  उनका मेरठ में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सैनी   मेरठ के रोहटा रोड स्थित घसौली गांव के रहने वाले थे.  सेना में सूबेदार रह चुके पिता सत्येंद्र सैनी की वर्दी को देखकर जिस बेटे ने बचपन में ही फौजी बनने का सपना संजो लिया था, वही बेटा मेजर शुभम सैनी तिरंगे में लिपटकर घर लौटा था.  पिता बताते हैं कि उनो सेना की वर्दी में देख शुभम का एक ही लक्ष्य था देश की सेवा.  इसी लगन का परिणाम था कि इंटरमीडिएट के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में  हुआ था.  पुणे में तीन साल की कठिन ट्रेनिंग और 2019 में देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के साथ शुभम भारतीय सेना का हिस्सा बने थे. शनिवार को उनके पास काल आई देहरादून से ऐसा हो गया है करके. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वे चकराता से देहरादून जा रहे थे किसी काम से. बताया जा रहा है, किसी काम से वे चकराता से देहरादून जा रहे थे. एक वाहन को बचाने के चक्कर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. फ़रवरी के महीने  ने उनके भाई की शादी भी थी. उसकी घर में तैयारियां चल रही थी. लेकिन कौन जनता था घर तिरंगे पर लपेटे हुए आएगा.  उनके निधन से एक युवा अधिकारी भारतीय सेना ने खो दिया है. एक परिवार ने अपना जिगर का टुकड़ा.

Related Articles

हिन्दी English