तपोवन में अलग अवतार में दिखे युवा दिलों की धड़कन राघव जुयाल रूहान भारद्वाज संग, Video देखिये
- तपोवन में #राघव #जुयाल और #रूहान #भारद्वाज की जुगल बंदी देखने को मिली, विडियो वायरल
- रूहान बेडो पाको बारह मासा गा रहे हैं, तो राघव #हैण्डपैन बजा रहे हैं वो भी शानदार तरीके से
मुनि की रेती : #राघव #जुयाल #तपोवन में #रूहान #भारद्वाज #संग #हैण्डपैन बजाते दिखे. राघव जुयाल का नाम कौन नहीं जानता है. उनका स्लो मोशन का डांस, उनकी कॉमेडी…प्रस्तुतीकरण आदि और अब संगीतकार ! वे एक शानदार एक्टर भी है, प्रस्तुतकर्ता (एंकर) भी हैं. आज हर कोई युवा उनसे मिलने को आतुर रहता है. उन्हें फोलो करता है. वे मुनि की रेती स्थित तपोवन में उत्तराखंडी लोक गायक रूहान भारद्वाज के साथ जुगलबंदी करते हुए दिखे. जो विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार वे वाद्य यन्त्र बजाते हुए दिखे. जिसका नाम है हैण्ड पैन….उड़न तस्तरी जैसा दिखने वाला यह वाद्य यन्त्र अपने आप में अलग ही है. स्टील से बना हुआ यह वाद्ययन्त्र अपनी शानदार आवाज से सामने वाले को मात्र मुघ्ध कर देता है. चमोली के रहने वाले कुटानी भी फेमस हैं इस वाद्य यन्त्र को बाजाने वालों में. कुछ संगीतकार #स्विटजरलैंड के इस वाद्ययन्त्र हैण्ड पैन को लेकर ऋषिकेश पहुंचे. डिजनी डू, अफ्रीकन ड्रम जंबो के साथ हैंड पेन की जुगलबंदी भारतीय पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. राघव जुयाल रूहान भारद्वाज के साथ बेडो पाको बारह मासा….जो #उत्तराखंड का प्रमुख गीत भी है उसको गाते हुए दिखे. रूहान सुर ताल में उठाते हुए गाने को दिखाई दे रहे हैं तो राघव हैण्ड पैन बजाते हुए उसी सुर ताल में शानदार तरीके से बजा रहे हैं. पीछे मां गंगा का कल कल करता संगीत इन दोनों की #जुगलबंदी में साथ दे रहा है. इन दोनोंके साथ के कुछ युवा भी दिखाई दे रहे हैं जो वहीँ एक होटल के बालकोनी में बैठे हैं….इन दोनों की जुगलबंदी में एक युवक तो नाचता हुआ भी दिख रहा है. आपको बता दें, राघव जुयाल देहरादून के रहने वाले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका अपना एक अलग मुकाम हैं. आज वह न केवल अपने को स्थापित कर चुके हैं बल्कि युवा #दिलों की #धड़कन भी बन चुके हैं.