बागेश्वर: रचा युवा व्यापारियों ने इतिहास चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर

बागेश्वर : कुमाऊं की काशी कहे जाने वाले बागेश्वर में युवाओं ने बाजी मारी बनाया इतिहास। प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बागेश्वर नगर के यहाँ हुए चुनाव में पहली बार यहाँ युवा चेहरों का बोलबाला रहा!
सभी पदों में नवनिर्वाचित युवा पदाधिकारियों ने विरोधी सीनियर व्यापारियों को लोहे के चने चबा दिए! अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कवि जोशी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत तक जप्त करा दी! अध्यक्ष कवि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पद पर काबिज हेम जोशी, इन्दू जोशी, सचिव पुष्कर किरमोली, सह सचिव राहुल शाह, कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की ने बागेश्वर नगर में धन्यवाद रैली निकाल कर सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया! अध्यक्ष कवि ने हमेशा की तरह भविष्य में भी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए हर सम्भव कार्य करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया!