ऐसा भी भाजपा नेता नहीं देखा होगा…अपनी कमर में खुद चीरा लगवाया फिर उसमें गोली ट्रांसप्लांट दी, 3 जेल भी भेज दिए

ख़बर शेयर करें -

गजब हाल है…ऐसे भी लोग हो जाते हैं. जमीन जायदाद के लिए कैसे कैसे कर्म कर बैठते हैं. लोभ लालच इंसान कैसा बना देता है.जनप्रतिनिधि का ऐसा होना लोकतंत्र के लिए सहीं नहीं है ….मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है. मुरादाबाद के पास पड़ता है संभल. यहाँ पर ये BJP नेता तो ‘सबसे’ बड़ा जालसाज निकला…! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, BJP SC मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को पिछले दिनों गोली मारी गई, ऐसा प्रेमपाल नें खुद कहा. BJP नेता के तहरीर पर पुलिस ने उसके पड़ोसी हेमंत, दिलीप और श्यामलाल को जेल भी भेज दिया. फिर पुलिस की जांच में पता चला BJP नेता ने अपनी कमर में चीरा लगवाया और उसमें गोली ट्रांसप्लांट करवाई थी. ये सब इसलिए कि BJP नेता पड़ोसियों की 11 बीघा जमीन हड़पना चाहता था. प्लानिंग थी कि पड़ोसियों को जेल भिजवाया जाएगा, फिर रिहाई के बदले जमीन ली जाएगी. जमीन हथियाने के लिए भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगराध्यक्ष प्रेमपाल के कारनामे की फर्जी कहानी साजिश का राजफाश होने के बाद भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। जबकि अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह भारती ने प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया को रिपोर्ट भेज दी है. जिससे नगराध्यक्ष पर गाज गिरना तो तय है.

ALSO READ:  NRI महिला की 20 करोड़ की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी व खरीद- फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

नैतिकता से भरपूर भारतीय जनता पार्टी  के नगर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगराध्यक्ष प्रेमपाल ने 27 जुलाई की रात 10 बजे डायल 112 पर कॉल कर बताया था कि मझावली-पतरौआ मार्ग पर तीन लोगों ने उसे गोली मार दी है.  घटना के बाद हडकंप मच गया. भाजपा नेता ने पड़ोसी दो भाई दिलीप व हेमंत के अलावा श्यामलाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में बिना जांच पड़ताल किए तीनों नामजदों को गिरफ्तार कर जबरन वारदात कबूल कराई और जेल भेज दिया था. गिरफ्तार आरोपियों की मां अपने बेटों को निर्दोष बताते हुए पुलिस के आला अफसरों से लेकर लखनऊ तक दस्तक दी. जिससे मामले की विवेचना में सामने आया कि भाजपा नेता का महिला से जमीनी विवाद चल रहा था.

Related Articles

हिन्दी English