आप “मयखाना” अब घर में बना सकेंगे, यहाँ लाइसें हुआ जारी

ख़बर शेयर करें -

सरकार का सबसे ज्यादा रेवन्यू कमाने वाले विभागों में से आबकारी विभाग भी है. अब शराब के शौकीन लोगों के लिए खुश खबरी है. अब आप मयखाना अपने घर में बना सकेंगे. अब कोई भी ब्यक्ति अपने घर पर दोस्तों, मेहमानों, रिश्तेदारों को शराब परोस सकेगा और उसके लिए होम बार लाइसेंस जारी होगा. वह ब्यक्ति होम बार लाइसेंस के लिए अर्जी लगा सकता है. बाकायदा इसके लिए गाजियाबाद में लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है. मुरादनगर क्षेत्र में पहला होम बार लाइसेंस जारी हुआ है. एक वर्ष के लिए मान्य होगा लाइसेंस. मुरादनगर में एक व्यापारी ने यह लाइसेंस लिया है.

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपने घर में शराब की चार बोतल से ज्यादा नहीं रख सकता, लेकिन अब शराब पीने व पिलाने के शौकीन होम बार लाइसेंस ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आबकारी विभाग के नियमों का पालन करना होगा. लाइसेंस पाने वाला व्यक्ति एक साथ 84 बोतल से ज्यादा स्टॉक में नहीं रख सकता. बार में मौजूद शराब के ब्रांड भी तय हैं. देशी व विदेशी किसी भी ब्रांड की चार बोतल से ज्यादा नहीं रख सकते. इसके साथ ही बीयर की 12 बोतल रखने की इजाजत होगी. व्हिस्की, बोदका, रम, देशी शराब, बीयर, सैंपेन, स्कॉच व्हिस्की के अलावा भी कई श्रेणी तय की गई हैं. हर श्रेणी के में तय सीमा तक ही बोतल होम बार में रखी जा सकती हैं. घर में बार लाइसेंस लेने के बाद व्यक्ति को बोतलों का स्टॉक भी रखना होगा. अधिकारी कभी भी स्टॉक चेक कर सकते हैं. बोतल खरीदने का बिल भी होना जरूरी है। तय सीमा से ज्यादा पाए जाने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कि जनपद में पहला होम बार लाइसेंस जारी किया गया है। इस योजना से जो लोग अपने घर में आए दिन शराब की पार्टी करते हैं वह किसी छापेमारी के डर बगैर पार्टी कर सकते हैं.

ALSO READ:  ऐसे भी नेता होते हैं...जो खुद कोड़े खाते हैं...तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को देखिये...विडियो

होम बार लाइसेंस लेने के लिए यह होंगे नियम-

  • लाइसेंस धारक 20 फीसदी आयकर के दायरे में आना चाहिए
  • बिक्री के लिए नहीं अपने अतिथियों को शराब पिलाने की होगी इजाजत
  • फीसदी आयकर की सीमा में होना जरूरी पांच साल का आयकर रिटर्न होना जरूरी,
  • एक साल के लिए जारी किया जाएगा लाइसेंस
ALSO READ:  ऋषिकेश में अब भाजपा ने विजय जुगरान का टिकट वापस लिया, थमाया बिरेन्द्र रमोला को

लाइसेंस प्राप्त करने वाला व्यक्ति आयकर सीमा के 20 फीसदी वाले स्लैब में शामिल होना चाहिए. इसी स्लैब में पांच साल से आयकर जमा कर रहा हो. इसके लिए पांच साल का आयकर रिटर्न भी जरूरी है. लाइसेंस के लिए 25 हजार रुपये सिक्योरिटी और 11 हजार रुपये फीस तय है.

Related Articles

हिन्दी English