यूपी : तू किये जा कर्म बंदे .. फल की चिंता न कर..की राह पर सुल्तानपुर जिले में अंकुरण परिवार.. जानिए..लोग क्यों कह रहे हैं ऐसा..
सेवा सहयोग समर्पण की भावना से समाज को समर्पित अंकुरण परिवार ने किया एक और नेक कार्य..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण फाउंडेशन परिवार द्वारा किये जा रहे समाजहित कार्यो से समाज में लगातार अंकुरण परिवार का कद बढ़ता जा रहा है,समय था सिख धर्म के पहले गुरु,गुरु नानक साहब की जयंती का,गुरु नानक साहब की जयंती कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है, इस वर्ष 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा है।आपको बता दें जिसके चलते 25 नवम्बर को नगर क्षेत्र स्थित पंजाबी कालोनी में गुरुद्वारा साहिब में श्रीअखण्ड पाठ साहिब जी आरंभ हुआ है जो 27 नवम्बर को समाप्ति होगा,इसी बीच 26 नवम्बर को सिख समुदाय द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर नगर कीर्तन निकाली गई। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से चलकर शाहगंज चौराहा,चौक घंटाघर,ठठेरी बाजार,उदासीन गुरुद्वारा लखनऊ नाका,सब्जी मंडी चौक घंटाघर शाहगंज चौराहा बाधमंडी चौराहे से होकर गुरुद्वारा पंजाबी कालोनी को वापसी हुई।
ऐसे नेक समय पर अंकुरण के सिपाहियों ने फिर से एक बार सेवा भाव का धर्म निभाया है,आपको बताते चलें नगर के शाहगंज चौराहे पर शाहगंज पुलिस चौकी के सामने टेंट लगाकर घंटो अंकुरण परिवार के सदस्य डटे रहे और शाहगंज चौराहे पर नगर कीर्तन का अंकुरण परिवार ने भव्य स्वागत सत्कार किया है,
अंकुरण परिवार के सदस्यों ने नगर कीर्तन में पधारे पंच प्यारों को माला पहनाकर एवम संगत भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,नगर कीर्तन संगत में आये सैकङो लोगों का अंकुरण फाउंडेशन परिवार ने जल व मीठे शीतल पेय से सेवा करते नजर आए।
सेवा भाव के समय अंकुरण परिवार के सदस्यों आशुतोष श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, मो आरिफ खान, दीपक जायसवाल, आकर्षण यादव,मुकेश कुमार के साथ साथ चरणजीत सिंह राजा भैया (भारत टेंट हाउस),सतवीर सिंह,हरजीत सिंह,अतमजीत सिंह टीटू के साथ दर्जनों समाजसेवियों ने अहम भूमिका निभाई।