मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “गौ सेवा” के लिए समय कैसे न कैसे निकाल ही लेते हैं, देखिये इन तस्वीरों में
गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होलिका दहन के बाद सुबह गोरक्षनाथ मंदिर भ्रमण पर निकलने पर किस तरह से अपना प्यार जानवरों पर कर रहे हैं उसकी एक झलक इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं. मंदिर परिसर में काफी संख्या में गाय हैं जब भी मौका मिलता है योगी आदित्यनाथ मिलने पहुँच जाते हैं. कभी लखनऊ और गोरखपुर में रहते हुए भी वे गौ सेवा में अक्सर पहुँच जाते हैं गायों के बीच. जब भी गोरखपुर आना होता है अक्सर वे मिलते हैं और गायों को खिलाते हैं आपने हाथों से…
देखिये ये वीडियो–
शानदार तस्वीरें देखिये-