योगेश डिमरी मारपीट प्रकरण, महिला ने कराये मुक़दमे दर्ज डिमरी समेत 4 नामजद व अन्य के खिलाफ

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  योगेश डिमरी के साथ मारपीट करने के मामले में. योगेश डिमरी समेत चार नाम दर्ज व अन्य व्यक्तियो के विरुद्ध महिला से बदतमीजी व मारपीट के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया. है.  मामला एक सितम्बर का है. महिला के द्वारा दी तहरीर के अनुसार,  महिला इंदिरानगर ऋषिकेश निवासी‌ है. उसने  चार लोगों के खिलाफ नामजद बाकी अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जिसमें 
1-योगेश डिमरी,
2-सुरेन्द्र नेगी,
3-अरविन्द,
4-विरेन्द्र बिष्ट आदि हैं. इनके  खिलाफ शिकायत दी थी महिला के द्वारा  जिस आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. महिला द्वारा बताया गया है. वादिनी (महिला)  के घर में घुसकर वादिनी के साथ अभद्र व्यहवार व गाली गलौच कर कपड़े पहन रही वादिनी के कंधे में रखा तौलिया खींचना बाथरूम का दरवाजा तोड़ना वादिनी, वादिनी के पति व बेटे के साथ हाथापाई कर वादिनी के दीवान बैंड आलमारी व अन्य जगह पर तलाशी लेने व घर पर तोडफोड करने के सम्बन्ध तहरीर दी गई।   तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश मे दि 02.09.24 को *मु0अ0स0 457/24 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2)/74/333/ 324(4)/(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। मामले की जांच  महिला  सब इंस्पेक्टर  आरती कलूडा द्वारा की  जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English