38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के योगासन खिलाड़ियों ने झपटे पांच मेडल
- अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रतियोगिता समाप्त हुई
अल्मोड़ा /हरादून : 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के योगासन खिलाड़ियों ने झपटे पांच मेडल..उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को और मैडल उम्मीद है. कर्णाटक फिलहाल पहले नंबर पर है मैडल टैली में.अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रतियोगिता समाप्त हो गयी.
एक गोल्ड – आर्टिस्टिक ग्रुप
एक सिल्वर – आर्टिस्टिक पेयर
दो सिल्वर – ट्रेडिशनल
एक ब्रॉन्च – रीडमिक पेयर
उत्तराखंड योगासन सचिव – रंजीत सिंह
टीम कोच – करुणा आर्य (महिला कोच)
– विकास लाथर (पुरुष कोच)
– डॉ विनोद नोटियाल (टीम मैनेजर)
उत्तराखंड योगासन सचिव – रंजीत सिंह
टीम कोच – करुणा आर्य (महिला कोच)
– विकास लाथर (पुरुष कोच)
– डॉ विनोद नोटियाल (टीम मैनेजर)
1 गोल्ड मैडल – आर्टिस्टिक ग्रुप
अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक, रोहित यादव, प्रियांशु
1 सिल्वर मैडल – आर्टिस्टिक पेयर
अजय वर्मा, हर्षित भाटी
2 सिल्वर मैडल – ट्रेडीशनल
दीपक यादव, विशाल द्विवेदी
1 ब्रॉन्च मैडल – रीदमिक पेयर
प्रियांशु, शशांक
आपको बता दें, कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्या अल्मोड़ा DM आदि उपस्थित रहे. मंत्री रेखा आर्य ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि गोल्ड मेडल पाने वाले को 12 लाख रुपए, सिल्वर मेडल पाने वाले को आठ लाख रूपये एवं ब्रांच मेडल पाने वाले को छः लाख रूपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.