प्रधानमंत्री मोदी की घाम तापों टूरिज्म को आगे बढ़ाएगा : योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी


ऋषिकेश: दून योग पीठ देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाम तापों टूरिज्म को आगे बढ़ाएगा यह कहना है दून योगपीठ देहरादून के संस्थापक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी का. GMVN के गंगा रिसोर्ट में हुए अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 के विश्राम दिवस पर दून योगपीठ देहरादून के संस्थापक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने योग साधकों को way of life जीवन की राह पद्धति से आदर्श जीवन जीने का मंत्र दिया. योगाचार्य डॉ जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मां गंगा के मायके से जो घाम तापों टूरिज्म की बात की है यह देवभूमि उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है यह कोई सामान्य शब्द नहीं है योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में धूप सेकना भी एक आदर्श चिकित्सा है, यदि योग आसनों, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के प्रयोग के साथ यदि पहाड़ों में लोग घाम तापने आयेंगे तो उनको स्वास्थ्य लाभ होगा यदि इस अभियान को एक क्रांति के रूप में चलाया जाता है तो पहाड़ों से पलायन के मुख्य तीन कारण रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा का जाल स्वतः ही पहाड़ में फैल जाएगा, पलायन रोकने के साथ साथ रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में रिवर्स पलायन होगा , होम स्टे, तीर्थाटन और पर्यटन बारह महीने चलता रहेगा बस जरूरत है इस मुहिम में स्थानीय लोगों, सरकार और योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े लोगों का सामूहिक प्रयास डा0 जोशी ने बताया दून योग पीठ देहरादून द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है घाम तापों टूरिज्म से उसे जोड़कर राज्य के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जोशी ने बताया देवभूमि के देवत्व की रक्षा के लिए चार धाम यात्रा मार्गों, चार धामों सहित सभी तीर्थ यात्रा मार्गों तीर्थों और पर्यटन स्थलों के मार्गों और पर्यटन स्थलों पर ध्यान, योग और वेलनेस केंद्र बनने चाहिए ताकि देवभूमि का देवत्व बना रहे और यह राज्य की आर्थिकी का एक बड़ा साधन बने।
ऋषिकेश में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस के समापन दिवस पर योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी को सम्मानित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री उत्तराखंड श्री सतपाल जी महाराज