IDPL में 1 जनवरी को योग और बॉडी बिल्डिंग प्रगियोगिता होगी, UP उत्त्तराखण्ड से पहुचेंगे प्रतिभागी
- बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 25 वर्ष पूरे करने जा रही है, सिल्वर जुबली मनाएगी-राजीव थपलियाल
- योग प्रतियोगता में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पहुंचेंगे
- मोर्निंग बेल्स अकैडमी का वार्षिकोत्सव भी मनाया जायेगा ३१ दिसम्वर को, पहाड़ी थीम पर आधारित होंगे कार्यक्रम -कपिल गुप्ता
- १ जनवरी को सुबह योग शाम को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आयेंगे प्रतिभागी-हर्ष व्यास
- चुने जाएंगे मिस्टर यूके और मिस्टर स्टेट चैंपियन-हर्ष व्यास
ऋषिकेश : [मनोज रौतेला] मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय संगठन और नमामि नर्मदे संघ व इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन [IBBF] की तरफ से 1 जनवरी को योग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को ISBT प[परिसर स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में विद्यालय संगठन की अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को बापू ग्राम स्थित मॉर्निंग बेल्स अकादमी [BBA] का वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा। वहीं 1 जनवरी को आईडीपीएल स्थित सामुदायिक भवन में सुबह ओपन योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।इसमें छोटे बच्चों से लेकर 60 वर्ष आयु तक कर सकेंगे प्रग्तिबहाग। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले योग प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं शाम के समय इंटर स्टेट बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें अलग-अलग भार वर्ग में मिस्टर यूके और मिस्टर स्टेट चैंपियन चुने जाएंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करीब 125 खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान नमामि नर्मदे संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, प्रवक्ता अरुण शर्मा रहेंगे। बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष राजीव थपलियाल ने बताया कि प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है। साथ ही उनमें खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।इस बार बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 25 वर्ष अपने पूरे करने जा रही है इसलिए इस बार सिल्वर जुबली भी वह मना रही है। सन 2000 में शुरूवात की गई थी।इस मौके पर खुशवंत नेंगी, दिनेश भट्ट, हर्ष व्यास, संजीव ठाकुर, रंजन पंत, रमेश रावत आदि लोग मौजूद रहे।