ऋषिकेश में सड़कों पर घूमते दिखे यमराज, लोग हैरान दिखे बहानों के साथ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : वाहन सवारों की जान बचाने के लिए परिवहन विभाग, पुलिस और एम्स ऋषिकेश की टीम ने नुक्कड़ नाटक के तहत जानता को जागरूक किया जा रहा है.  सड़क हादसों में दोपहिया वाहन सवारों की जान बचाने के लिए परिवहन विभाग पुलिस और एम्स की टीम ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एम्स के डॉक्टर यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में नजर आए। जो हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को उनकी जिंदगी के महत्व के बारे में समझाते हुए दिखाई दिए।
बता दें की इस सप्ताह को  सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । पुलिस, परिवहन विभाग और ऋषिकेश एम्स हर साल सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक करता है। इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालक ऐसे दिखाई दिए जिनके पास हेलमेट था, लेकिन उन्होंने पहना नहीं था। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को मौके पर हेलमेट पहनाए और उन्हें भविष्य में हेलमेट पहनने के लिए संकल्प दिलाया।
एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि हर साल परिवहन विभाग पुलिस और एम्स की टीम नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम करता है। इसका उद्देश्य हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को उनकी जिंदगी का महत्व बताकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना रहता है। अखिलेश उनियाल, नर्सिंग ऑफिसर, एम्स ऋषिकेश  के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English