यमकेश्वर : भावुक हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ…गुरु का नाम लेते ही, अपने गृह क्षेत्र में
पौड़ी-गढ़वाल के यमकेश्वर में उत्तराखंड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे मौजूद
यमकेश्वर : पौड़ी-गढ़वाल के यमकेश्वर में उत्तराखंड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे मौजूद. प्रूव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी रहे इस दौरान मौजूद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने गृह क्षेत्र पहुंचे आज. उन्होंने सम्बोधन में कहा मेरे लिए आज बहुत ही गौरव का विषय है, मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का प्राप्त हुआ. पहली से नौवीं कक्षा तक यहाँ पढ़ा में यहाँ. उसके बाद मैं पिता जी के साथ चला गया था. मुझे दुःख है उस समय के कुछ गुरुजन आज जो नहीं हैं, 6 गुरुजन हैं आज यहाँ पर उनके नाम भी लिए मुख्यमंत्री ने.आज गुरुजनों को मुझे सम्मान करने का अवसर करने प्राप्त हुआ है…
देखिये वीडियो——-1
यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण… https://t.co/T8R7rQ3xP9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2022
Video 2 में देखिये कार्यक्रम की कुछ झलकियां——–2
इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. उप्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है. मंगलवार को योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वह पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना हुए… यहां योगी आदित्यनाथ अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं.