यमकेश्वर : फूलचट्टी और रत्तापानी के बीच दो वाहन ट्रक की चपेट में आये, कोई जनहानि नहीं
यमकेश्वर :फूलचट्टी और रत्तापनी के बीच एक ट्रक बीच सड़क पर में पलट गया. वहाँ से गुजर रहे दो वाहन उसके चपेट में आ गए. बताया जा रहा है दोनों वाहन ट्रक से पास ले रहे थे. हालाँकि गनीमत रही किसी की जनहानि नहीं हुई है. घास से भरा हुआ ट्रक अचानक एक कार और एक मैक्स के ऊपर प्लाट गया. जानकारी के अनुसार कार और मैक्स जीप में बैठे लोगों ने तुरंत भागकर पानी जान बचाई.वहीँ पुलिस मौके पर पहुँच गयी है. थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया. फिलहाल जाम खोल दिया है.घटनास्थल ऋषिकेश से लगभग 12 -15 किलोमीटर की दूरी पर है.