यमकेश्वर : ‘बरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति’ द्वारा दो शूटर व दो धावकों का हुआ सम्मान, चारों ने जीते हैं गोल्ड मेडल

यमकेश्वर : (मनोज रौतेला) ‘बरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति’ द्वारा गंगा भोगपुर मल्ला में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर यमकेश्वर प्रखण्ड के रिले रेस व निशानेबाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चार युवा व् उभरते खिलाडियों को समानित किया।
रविवार को यमकेश्वर विकास खण्ड के गंगा भोगपुर मल्ला में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गंगा भोगपुर के आयोजन पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड के प्रदेश स्तरीय 10 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले अभय बिष्ट व आदर्श भट्ट को तथा जिला स्तरीय रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जोग्याणी गाँव की निकिता बिष्ट व शिवांशु कुमार को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के सचिव अर्जुन सिंह नेगी के कहा कि पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक से ताल्लुक रखने वाले ग्रामीण व् दुर्गम क्षेत्र के उभरते प्रतिभाओं का राज्य सरकार को उचित मदद करनी चाहिए। ये खिलाड़ी कल देश के लिए खेलेंगे ऐसा उन्हें भरोसा है. उन्हूने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है इनका सम्मान बरिष्ठ जनों के द्वारा हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद राणाकोटी व संचालन बलबीर सिंह रावत ने किया।इस दौरान उपप्रधान अनिल नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बूँगा सुदेश भट्ट, आलम सिंह नेगी, बचन सिंह बिष्ट, मोहनलाल राणाकोटी, कल्याण सिंह भण्डारी, डीएस रावत, गिरीश चन्द्र कंडवाल, पूरनचंद कुकरेती, डबल सिंह रावत, त्रिलोक सिंह आदि बरिष्ठ जन मौजूद रहे।