यमकेश्वर : जम्मू और कश्मीर में शहीद हुए अनिल सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके गांव लंगूरी पहुंचा, विधायक ऋतू खंडूड़ी भूषण भी पहुंची श्रद्धांजलि देने
अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे और पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गाँव के रहने वाले थे
यमकेश्वर : आज प्रातः वीर शहीद द्वारीखाल ब्लॉक के लँगूरी गांव के शहीद अनिल सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गाँव. इस दौरान यमकेश्वर भाजपा विधायक ऋतू खंडूड़ी भूषण भी पहुंची और श्रद्धांजलि दी. परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही दुःख ब्यक्त किया परिवार का सपूत चला गया लेकिन कहा गर्व महसूस होता है इस वीर भूमि से एक सपूत देश के काम आया. ऐसे शहीद सपूत और परिवार को हमरा नमन है. अनिल सिंह चौहान की शाहदत से पूरे देश को नाज है. आज प्रदेश में लगातार बारिश जारी सुबह से.
देश की रक्षा करते हुए जवान शहीद हो गए थे अनिल. अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे और पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गाँव के रहने वाले थे.जम्मू और कश्मीर के राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए थे अनिल सिंह चौहान. चौहान की शहादत की यह खबर सेना की ओर से शहीद के परिजनों को दी थी. उनका परिवार सैनिक परिवार है. शहीद अनिल पिता ब्रज सिंह चौहान सेना से रिटायर हैं और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं।
शहीद अनिल चौहान की मई में शादी होने वाली थी लेकिन शहादत की खबर से परिवार और गांव में सदमें में है। वहीँ आज सैन्य सम्मान के साथ नम आँखों से ग्रामीणों ने और सेना की टुकड़ी ने विदाई दी शहीद को.