यमकेश्वर : “पंचूर” अपने गाँव पहुंचे योगी आदित्यनाथ…माँ से मिलने वर्षों बाद…तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं…देखिये
योगी आदित्यनाथ ने मां से पूछा कि क्या वह उन्हें पहचान रही हैं। मां की ओर से जब कोई जवाब नहीं आया तो योगी आदित्यनाथ ने इस वाक्य को तीन बार दोहराया, जिसके बाद मां ने सिर हिलाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की
यमकेश्वर/ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पंचूर अपने गाँव पहुंचे, तीन दिन अपने दौरे पर उत्तराखंड आये हुए हैं. आज वह अपने घर अपनी माँ से मिलने पहुंचे. एक योगी अपनी माँ से मिलने पहुंचा. तस्वीरें बहुत कुछ कह रही थीं. इस दौरान वे अपने गाँव के रास्तों पर भी गए जिनको गालियां कह सकते हैं पहाड़ के अनुरूप…पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक शिकवा ग्रहण गाँव से ग्रहण की थी. ये तस्वीरें देखने के बाद शब्द कम थे…..
तस्वीरें देखिये —-
मंगलवार को अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व 83 वर्षीय सावित्री देवी के लिए सबसे महत्वपूर्ण था। वह इसलिए कि उनसे मिलने उत्तर प्रदेश से उनके पुत्र अजय बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) आ रहे थे। योगी आदित्यनाथ आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को अपने गांव आए थे। तब भी वह एक रात अपने पैतृक घर में प्रवास किया था। मंगलवार को वह करीब पांच वर्ष बाद अपने गांव पहुंचे थे।शाम 6 बजे जब योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक आवास पर पहुंचे तो यहां वह देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे, बल्कि इस घर में जन्मे और पले-बढ़े अजय थे। घर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अपनी वयोवृद्ध मां सवित्री देवी के पास पहुंचे। उन्होंने मां के चरण छूए तो मां का आशीष भरा हाथ योगी के सिर पर आ गया।
योगी आदित्यनाथ ने मां से पूछा कि क्या वह उन्हें पहचान रही हैं। मां की ओर से जब कोई जवाब नहीं आया तो योगी आदित्यनाथ ने इस वाक्य को तीन बार दोहराया, जिसके बाद मां ने सिर हिलाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद मां की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ और उनकी मां सावित्री देवी का गला भर आया।उन्होंने अपने भाइयों से मां के स्वास्थ्य तथा उपचार आदि की जानकारी ली। इसके बाद करीब आधे घंटे का समय योगी आदित्यनाथ ने मां के कमरे में ही अपने भाई-बहनों और अन्य स्वजन के साथ बिताया।योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने पैतृक घर पर ही प्रवास पर रहे. यहां उनके लिए एक कमरा हमेशा सुरक्षित रखा जाता है।
मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अनंत का जन्मदिन भी था। उन्होंने भतीजे से मुलाकात कर उसे आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद योगी घर के बाहर लगे पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक कर गांव के नागरिकों, बुजुर्गों तथा महिलाओं से भेंट की। मिलने पहुंचे बच्चों को भी उन्होंने मिठाई खिलाई और उनसे बातचीत करने के साथ फोटो भी खिंचवाई।