यमकेश्वर :पतंजली के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण के 50वें जन्म दिन के उपलक्ष में ग्राम माला में 5 हजार पौध लगाए हैं
यमकेश्वर : गुरूवार को पतंजली के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी के 50वें जन्म दिन के उपलक्ष में ग्राम माला में प्लीजेन्ट बिहार प्रा० लि० कंम्पनी के तत्वावधान के धूसखल्न वाले इलाके गाँव वसियों द्वारा 5000 (पॉच हज़ार) अनेक प्रकार के वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। तथा आचार्य बालकृष्ण की दीर्धायु की कामना की गई। इस कार्यक्रम में कम्पनी के निदेशक शूरबीर सिंह बिष्ट, राजपाल सिंह, आन्नद सिंह, अयोध्या प्रसाद, गबर सिंह, बिक्रम सिंह आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।