पौड़ी : यमकेश्वर क्षेत्र के सलड़ी का जवान आकाश भंडारी शहीद
पौड़ी :उत्त्तराखण्ड का एक और लाल शहीद देश के नाम। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सलडी गांव के सेना में तैनात आकाश भंडारी पुत्र अजय पाल सिंह भंडारी शहीद हो गए हैं। पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ उनका निधन। बताया जा रहा है शार्ट सर्किट की चपेट में आने से निधन बताया जा रहा है।
सलड़ी गांव के रहने वाले थे आकाश।उनका पार्थिव शरीर यमकेश्वर लाया जा रहा हैं । उनके पिता दिल्ली में सरकारी सेवारत हैं। 2017 में भर्ती हुए थे सेना में आकाश। उनकी माता का दिल्ली में उपचार चल रहा है।