यमकेश्वर : आम आदमी पार्टी (AAP) यमकेश्वर विधान सभा की पूरी कार्य कारणी का इस्तीफा, बाहरी ब्यक्ति को टिकट देने के विरोध में पार्टी छोड़ी

ख़बर शेयर करें -

यमकेश्वर/ऋषिकेश :ऋषिकेश के बगल में यमकेश्वर विधानसभा है जो पौड़ी जिले में है. ऐसे में यहाँ पर आम आदमी पार्टी (AAP) को यमकेश्वर विधानसभा में बड़ा झटका लगा है. पूरी कार्यकारिणी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट देने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल हो गयी है.

अपने इस्तीफे में जो लिखा है और नेशनल वाणी से बात करते हुए सुदेश भट्ट के अनुसार मैं सैनिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य भी हूं, जब मेरे आदर्श कर्नल कोठियाल ने पार्टी ज्वाइन की तभी मैं उनके साथ इस पार्टी में शामिल हुआ. तब से दिन रात एक कर के मैंने अपने परिवार की चिंता ना कर के पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए तन मन धन से दिन-रात कार्य किया है. आज मैं बेहद निराश हूं. हैरान हूं कि जिस प्रत्याशी को पार्टी ने यमकेश्वर से घोषित किया वह कौन है ? कितने समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है ? पूरा यमकेश्वर अनजान है. मैंने भी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में इसे कहीं भी नहीं देखा और जहां तक मैं समझ सकता हूं. यह ब्यक्ति पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी थी कि प्रत्याशी के रूप में पार्टी को पैराशूट से यहां पर प्रत्याशी लाना पड़ा. हम लोग सिंबल लेने के लिए गए थे. हमें बुलाया गया था सहप्रभारी राजीव चौधरी ने. लेकिन वहां जैसे ही पहुंचे तो दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया. जो कभी यहां पर न कार्यक्रमों में दिखा न रहने वाला है और ना ही मुझे लगता है कि वह यहां एक्टिव सदस्य है. हमने जिस व्यक्ति को टिकट के लिए नाम दिया था उस को टिकट नहीं दिया गया. ऐसे में गुमनाम चेहरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है. पार्टी की पार्टी के क्या मजबूरी थी कि पैराशूट से यहां पर प्रत्याशी लाना पड़ा ?

ALSO READ:  ऋषिकेश में "बसंत उत्सव" का ध्वजारोहण से हुआ शानदार आगाज
सुरेश भट्ट

जबकि मैंने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी और वर्तमान में दायित्व धारी जैसे कद्दावर एवं जमीनी नेता को तोड़कर आम आदमी पार्टी से जोड़ा था. साथ ही उनकी छवि तथा लोकप्रियता को देखकर उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने की बात की थी. जिसे पार्टी के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने मेरे माध्यम से आप नेता समीर रतूड़ी के समक्ष मीटिंग करके महावीर कुकरेती जी को प्रत्याशी बनाने की सहमति प्रदान की थी.

राजीव चौधरी जी ने में मुझे पूरे कागजों के साथ चुनाव चिन्ह लेने के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया मैं कुकरेती जी एवं प्रस्तावों के साथ जैसे ही पार्टी कार्यालय पहुंचा तभी मुझे पता चला कि पार्टी द्वारा एक गुमनाम चेहरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसका यमकेश्वर में जनाधार नहीं है और जिसको सुनकर मैं बहुत आहत हुआ. व साथ ही आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची है. मैं एक पूर्व सैनिक भी हूं. हम कर्नल कोठियाल को देखकर उनसे मिलकर हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. मैं पार्टी के इस उपेक्षा पूर्ण रवैये से बेहद दुखी हूं. क्योंकि पूरे कोविड-19 काल में पूरी लगन निष्ठा के साथ मैंने अपने क्षेत्र में तन मन धन से कार्य किया. वह आम आदमी पार्टी का नाम घर-घर पहुंचाया था. उस पार्टी के द्वारा इतनी घोर बेज्जती को सहना हम जैसे सरल व निष्ठावान कार्यकर्ता के बस में नहीं है. अतः मैं अपनी पूरी टीम के साथ आज ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और पार्टी छोड़ रहा हूँ. जिसमें प्रमोद चौहान संगठन मंत्री, सोम दिवेदी युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष, आशीष अमोली अध्यक्ष युवा मोर्चा यमकेश्वर, अशोक राणा सैनिक प्रकोष्ठ, सूबेदार धनवीर रौथाण, विधानसभा अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, दिनेश बिष्ट अध्यक्ष दुगड्डा, माधुरी नेगी महिला मोर्चा अध्यक्ष दुगड्डा, सरवन कुमार युवा मोर्चा दुगड्डा, रमेश सिंह अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, सूरजपाल रावत उपाध्यक्ष यमकेश्वर, अनूप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, द्वारीखाल सरोजन देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा सहित बूथ के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ हम सब का इस्तीफा स्वीकार करें”.

ALSO READ:  ऋषिकेश में बसंत उत्सव के दौरान बेबी शो ने किया सभी को प्रभावित

साथ ही चेतावनी दी हम सब आगामी विधासभा चुनाव में यमकेश्वर, ऋषिकेश और पौड़ी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ प्रचार करेंगे.

Related Articles

हिन्दी English