“भावनाओं के पुष्प” पुस्तक के विमोचन व साहित्य गौरव सम्मान में साहित्यकार जुटे

ख़बर शेयर करें -
  • भावनाओं के पुष्प” पुस्तक के विमोचन व साहित्य गौरव सम्मान में उमड़ा साहित्यकारों का सैलाब

मुनि की रेती : चंद्रापैलेस ढालवाला में गढ़भूमि लोक संस्कृति सरंक्षण समिति एवं आवाज साहित्यिक संस्था द्वारा पुस्तक विमोचन समारोह 2025 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रही मुख्य अतिथि नगर पालिका की नव निर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण की भावनाओं के द्वारा “भावनाओं के पुष्प” पुस्तक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में आवाज साहित्यिक संस्था मुनि की रेती सहित तमाम संस्थाओं ने पुष्पगुच्छ व मालाओं व स्मृति सम्मान से अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण का भव्य स्वागत किया । साथ ही कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में अपने चिंतन विचार से अपनी लेखनी व ज्ञान का प्रयोगकर साहित्य का प्रचार प्रसार करने वाले डॉ .सुनील थपलियाल शिक्षक नरेन्द्र खुराना ,मदन शर्मा सहित अनेकों लगभग अर्धशतक साहित्यकारों की महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।

ALSO READ:  गढ़वाल के हास्य कलाकार घन्ना भाई का स्वास्थ्य बिगड़ा, हॉस्पिटल में भर्ती

कार्यक्रम में प्रथम महिला मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगत जी की यह रचनाएँ समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को स्वर देती हैं। उनका यह प्रयास साहित्य जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान है। माननीय मुख्य अतिथि भगत राम बिजल्वान जी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बिजल्वाण जी को शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि उनका साहित्यिक योगदान हमेशा हमारे समाज और संस्कृति को समृद्ध करता रहेगा।

साथ ही आज जितने भी साहित्यकार कवि हमारी लोक संस्कृति व साहित्य को बचाने में लगे हैं वह मां गंगा को निर्मल करने के सामान है सभी सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को अशेष शुभकामनाएं आपका मां सरस्वती की कृपा से जीवन उज्ज्वल हो । डॉ.सुनील थपलियाल के चले कार्यक्रम संचालन में परिचय रामकृष्ण पोखरियाल द्वारा कराया गया एवं इस अवसर पर आशाराम व्यास , सविता रतूड़ी,शिव प्रसाद बहुगुणा,विशालमणि पैन्यूली दिनेश व्यास ,सुरेन्द्र भंडारी प्रमिला बिजल्वान भगत राम बिजल्वान शैला खंडूरी, ज्योति उनियाल, पदमा सेमवाल, सभासद पोखरियाल, विनोद सकलानी, निशा नेगी ,वंदे मातरम जी, कंडियाल , संस्कारशाला से आचार्य सन्तोष व्यास, वीरेन्द्र सेमवाल,सविता रतूड़ी, प्रियंका भट्ट, रश्मि पैन्यूली, विक्रम सिंह, डॉ रचना कुंदनानी रमा बल्लव भट्ट जी, दर्शनी भंडारी, शाकम्बरी नौटियाल , प्रबोध उनियाल ,मीना मंडवान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English