(वाह गुरु जी) सीबीआई ने किया गिरफ्तार हरिद्वार KV के प्रिंसिपल राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ
हरिद्वार :ऐसे भी गुरु जी होते हैं…..प्रिंसिपल खुद गिरफ्तार…. सीबीआई ने हरिद्वार में केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. प्रिंसिपल ने रिश्वत लेना स्वीकार कर लिया है. सीबीआई ने भेल (BHEL) रानीपुर हरिद्वार के प्रिंसिपल ने शिकायतकर्ता से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी. प्रिंसिपल ने गार्ड, स्वीपर, माली जैसे संविदा पद पर नौकरी जारी रखने के लिए कर्मचारियों से अपने पर्यवेक्षक के माध्यम से 10,000 रुपये प्रति माह की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने आरोपी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली है. कुछ आप्त्तिनाजक दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपी को 50 हजार -60 हजार देने की सहमती बनी आंशिक तौर पर राशि. असल में पिछले 10 महीनों के लिए 8 लोगों के लिए उसे 80,000 देने थे, प्रति ब्यक्ति 10000 हर महीने. बाद में राशी घताकार 50 हजार या 60 हजार में सहमत हो गया. उसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और गिरफ्त में आ गया. आरोपी प्रिंसिपल को 10 हजार की रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है.