(वाह) महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास को हर महीने मिलेंगे 6000, डिप्लोमा वाले को 8000 तो डिग्री वाले को 10,000…जानें

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान ! शिंदे सरकार ‘लाडला भाई योजना’ का किया ऐलान। 12वीं पास को हर महीने मिलेंगे 6000 डिप्लोमा धारक को हर महीने मिलेंगे 8000 ग्रेजुएट को हर महीने मिलेंगे 10,000 देवशयनी एकादशी पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला।

महाराष्ट्र सरकार ने बारहवीं पास युवाओं के लिए ‘लाडला भाई’ योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत बारहवीं पास छात्रों को हर महीने ₹6000, डिप्लोमा कर रहे छात्रों को ₹8000 और ग्रेजुएशन पूरी कर चुके छात्रों को ₹10,000 दिए जाएंगे. इस दौरान, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी। लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा दिया जाएगा।  महाराष्ट्र सरकार ने जून में पेश किए गए अपने बजट में बेटियों के लिए माझी लड़की योजना की घोषणा की थी। इसके साथ ही लाडली बहन योजना भी चलाई जा रही है। जिसके बाद से युवकों के लिए भी इस तरह की योजनाओं की माँग की जा रही थी और अब सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा कर दी है।सीएम शिंदे ने कहा, ”इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है। इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूँढ लिया है। इस योजना के तहत हमारे युवा कारखानों में ट्रेनिंग हासिल करेंगे और सरकार उन्हें वजीफा देगी। इसके तहत युवाओं को एक साल तक अप्रेंटिसशिप भी मिलेगी और फिर अप्रेंटिसशिप के अनुभव के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलेगी।”

ALSO READ:  ऋषिकेश :पशुलोक बैराज में अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला SDRF को सर्चिंग के दौरान

Related Articles

हिन्दी English