उत्तराखंड जन विकास मंच [UJVM] के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम ऋषिकेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध प्रदर्शन, शपथ भी ली

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को  उत्तराखंड जन विकास मंच #UJVM  कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम ऋषिकेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अपने साथी गणों के साथ शपथ ली कि वे ना स्वयं को भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे बल्कि भ्रष्टाचार में शामिल जनप्रतिनिधियों का विरोध भी करेंगे  आशुतोष शर्मा ने बताया कि विगत 20 वर्षों में ऋषिकेश का विकास बाधित रहा है जनप्रतिनिधियों ने ऋषिकेश को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है जिसके चलते शहर वासियों को न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं यथा अच्छी सड़क ,नाली पथप्रकाश से वंचित रहना पड़ रहा है हम सभी लोग ऐसे जनप्रतिनिधियों का पुरजोर विरोध करते हैं.इस अवसर पर विनोद पोखरियाल देवेंद्र बेलवाल सुरेंद्र सिंह नेगी राजू बरथवाल प्रदीप भाई गुरमुख सिंह राकेश कंडवाल सुभाष शर्मा विपिन शर्मा शैलेंद्र चौहान नीतू शर्मा रजत कालरा विपिन पवार मनीष मौर्य अमन कालरा प्रवीण सिंह शेर सिंह संजना गुप्ता अमन अरोरा राजकुमार हरीश धर्मेंद्र सिंह रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे..

Related Articles

हिन्दी English