दिल्ली में भाजपा को बहुतमत मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न तीर्थनगरी में

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक सरकार बनाने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार किया। इस मौके पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई।मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के प्रति दिल्ली की जनता ने अपना विश्वास जताया है। कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना पर दिल्ली की जनता ने मोहर लगाई है।डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी के दिग्गजों को हराकर उनके झूठे वायदे को सिरे से नकार दिया है। कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जनता को भ्रमित कर नफरत की राजनीति की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष रुचि जैन, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, शिव कुमार गौतम, जयंत शर्मा, अरविंद चौधरी, प्रदीप कोहली, निवेदिता सरकार, मोनिका गर्ग, एकांत गोयल, सुधा असवाल, पार्षद राजेश दिवाकर, अजय दास, सौरभ गर्ग, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, संजीव सिलस्वाल, सोनू पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English