लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करेंः डीएम, पौड़ी
- जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक
पौड़ी : जिला कार्यालय सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उरेड़ा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की बैंक अधिकारियों से अनुपालन आख्या की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कार्य पूर्ण नहीं करने पर जिलाधिकारी ने उद्योगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वार्षिक लक्ष्य 900 के सापेक्ष 493 आवेदन स्वीकृत हुए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग व बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें व जिससे आवेदकों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। वहीं एनआरएलएम 2024-25 का लक्ष्य 3700 बैंकों को दिया गया है, जिसमें से अब तक बैंकों के द्वारा 2198 आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं व 1130 आवेदन स्वीकृत, जबकि 177 आवेदन निरस्त व 891 आवेदन लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे का निर्धारित लक्ष्य 20 के सापेक्ष 04 आवेदन स्वीकृत किये हैं। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सीडी रैशियो की प्रगति पर संबंधित बैंक अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। मार्च , 2024 में सीडी रैशियो 27.75 था जबकि माह जून , 2024 में 27.25 है। जनपद में केसीसी 2024-25 का लक्ष्य 33000 है जिसमें जून माह तक 2268 किसानों को केसीसी कार्ड जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक अधिकारियों को किसानों को केसीसी की प्रगति तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जिससे किसानों को उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि समस्त बैंकर्स व विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेठी) निदेशक को निर्देशित किया अंत्योदय कार्ड धारकों को बेहतर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। जिससे वह रोजगार से जुड़ सकेंगे। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह, डीडीएम नावार्ड हिमांक शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार यादव, आरसेटी निदेशक मीनाक्षी शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।