महिला सब इंस्पेक्टर ने सिपाही असलम पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है 

देहरादून : पुलिस विभाग में भी महिला कर्मी भी  सुरक्षित नहीं !   सीआईडी दफ्तर में तैनात एक महिला दरोगा ने अपने ही विभाग के सिपाही  (कांस्टेबल)  पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद  विभाग में हडकंप मचा हुआ है..महिला दरोगा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि आरोपी कांस्टेबल असलम ने न केवल उसके साथ जबरदस्ती की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए. इस मामले के प्रकाश में आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के अनुसार, कांस्टेबल असलम ने उसके विश्वास का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने वीडियो बनाकर उसे डराया और लगातार पैसे वसूलता रहा. महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.

ALSO READ:  ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता की

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. साथ ही, इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी कांस्टेबल असलम से जल्द पूछताछ की जा सकती है.

Related Articles

हिन्दी English