ऋषिकेश : महिलाओं ने अंकिता भंडारी के चित्र पर दी श्रद्धांजलि वनंतरा रिसोर्ट के पास, हत्यारों को फांसी की मांग

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को चीला क्षेत्र में वनंतरा रिसोर्ट के पास ऋषिकेश- हरिद्वार रोड पर अंकिता भंडारी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. देहरादून, ऋषिकेश व् अन्य क्षेत्र से आये महिलाओं ने पुष्प अर्पित कर और 31 दिए जला कर अंकिता को याद किया। एक तरफ गंगा नदी का  शांत पानी बह रहा था तो दूसरी तरफ अंकिता भंडारी से जुडी भावनाएं आक्रोशित, क्रोधित हो कर बह रही थी। वहीँ बीच तिराहे पर अंकिता का चित्र इन्साफ मांग रहा था।

ALSO READ:  रायवाला कोतवाली के सामने ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ा, कोई जनहानि नहीं

सरोजनी थपलियाल के नेतृत्व में यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सभी ने एक स्वर में अंकिता भंडारी अमर रहे और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गयी। अंकिता के हत्यारे जेल में बंद हैं। मामला वर्तमान में कोर्ट में है।मंगलवार को शाम को हाथ में हरिद्वार रोड पर चीला नहर के किनारे सभी मौजूद महिलायें काफी भावुक दिखी। [प्रमिला रावत ने कहा हम वनंतरा रिसोर्ट तो नहीं गए लेकिन हरिद्वार रोड पर तिराहे पर हमने श्रद्धांजलि दी। ताकि लोगों को पता लग सके। आज के ही दिन हम लोग अंकिता के अंतिम संस्कार के बाद उसके घर उसके माता पिता से मिलने गए थे। अंकिता की हत्यारों को जब तक फांसी नहीं मिलेगी तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।सरोजनी थपलियाल ने बताया अंतिम श्राद्ध के दिन त्रिवेणी घाट पर हम अंकिता आत्मा की शांति के लिए गंगा नदी में दुग्धाभिषेक कर प्रार्थना करेंगे। श्रदांजलि अर्पित करने वालों में सरोजनी थपलियाल, प्रमिला रावत, प्रमिला रावल, शकुंतला रावत, हेमा पुरोहित, उषा चौहान, उषा बिष्ट, उषा भंडारी,मैती संगठन की कुसुम जोशी, सुरेंद्र नेगी, यशवंत रावत और विजय जोशी मौजूद रहे।

ALSO READ:  केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री मंत्री भागीरथ चौधरी ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन

Related Articles

हिन्दी English