छलक उठे आंसू महिला गंगा आरती में जब दी श्रधान्जली 26 निर्दोष लोगों को जिनको आतंकियों ने कल गोलियों से भून दिया था 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • जम्मू और कश्मीर के  पहलगाम में जान गँवा बैठे 26 निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए महिलाओं ने श्रधान्जली अर्पित की पूर्णानंद घाट पर
  • इस दौरान आक्रोश भी दिखाई दिया लोगों के मन में, भारत सरकार से शख्त कार्रवाई की मांग की 
मुनि की रेती :   भावभीनी श्रद्धांजलि…जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष २६ पर्यटकों को आतंकियों ने मार गिराया.   इस दौरान महिलाओं के साथ साथ वहां पर मौजूद श्रधालुओं ने भी  भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. साथ ही उनके परिजनों के लिए प्रार्थना की, मां गंगा से उनको बल दे इस विकट दुःख को सहन करने की. पूर्णानंद घाट जानकी सेतू गंगा तट पर महिलाओं द्वारा होने वाली माँ गंगा की एकमात्र आरती में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और पर्यटकों 26 को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। 26 पर्यटकों  को ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा।ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले की खुलकर निंदा की है। सभी धार्मिक नेताओं और स्थानीय लोगों को शांति, अमन और भाईचारे का संदेश देते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की। और कहा कि हिंसा किसी भी धर्म या समाज में स्वीकार्य नहीं है, और ऐसे कार्य मानवता और सामाजिक सद्भाव को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं।डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा सभी समुदायों से आपसी भरोसे और एकता को बनाए रखने की अपील की है, ताकि गंगा-जमुनी तहजीब को कश्मीर में बल मिल सके।मुख्य रूप से गंगा आरती में अरुण कुमार खोसला, सुनीता खोसला, दीप्ति खन्ना, राज खन्ना, आशा डंग, बंदना नेगी, गायत्री देवी, पूनम रावत प्रमिला, आदि ने गंगा आरती की।

Related Articles

हिन्दी English