महिलाओं ने सामूहिक करवाचौथ व्रत पूजन कर की प्रार्थना पति की आयु के लिए
सुहागिन महिलाओं ने देर शाम चाँद के दीदार कर व्रत पूरा किया


ऋषिकेश : श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में सामूहिक करवा चौथ व्रत कथा पूजन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया कथा वक्ता श्रीमती संतोष शर्मा ने करवा चौथ के महत्तम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रद्धा पूर्वक इस व्रत को करने से समृद्धि आयु यश वैभव की प्राप्ति होती है.. पति की लंबी आयु के साथ अभीष्ट सिद्धि प्राप्त होती है. इस मौके पर सुहागन महिलाओं ने व्रत पूजन के साथ देवी दुर्गा का स्तवन किया देर शाम तक मंदिर में कथा सुनने वाली सुहागन महिलाओं का आवागमन जारी रहा.
