करवाचौथ पर्व कल…महिलाएं जुटी तैयारी में घर से लेकर बाजार तक रौनक
युवा महिलाओं में खास तौर पर देखा जा रहा है क्रेज, मेहंदी से लेकर अन्य खरीददारी में दिखे मशगूल


ऋषिकेश : चंद्रोदय व्यापिनी कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवा चौथ त्यौहार पर बृहस्पतिवार को मुख्य बाजार में खूब चहल पहल रही. सुहागिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की महिलाओं ने अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाई । ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं को सजने सवरने की होड रही । पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले व्रत को विधि विधान से करने के लिए उन्होंने सोलह श्रृंगार की जमकर खरीदारी की । शुक्रवार को मनाए जाने वाला करवा चौथ त्यौहार को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया ।

करवा चौथ के त्योहार से पूर्व तीर्थ नगरी का बाजार आज खूब चहका । सुहाग की दीर्घायु के लिए व्रत रखने से पूर्व महिलाओं ने नगर के बाजारों में जमकर खरीदारी की खास तौर पर सौंदर्य प्रसाधनों एवं चूड़ियों की दुकानों पर दिनभर महिलाओं का तांता लगा रहा तो वही मेहंदी लगाने वालों और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने भी आज पर्व को देखते हुए जमकर चांदी काटी । तीर्थ नगरी में करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर सुहागिनों ने जमकर खरीदारी की खास तौर पर आज त्रिवेणी घाट बाजार सुबह से ही ग्राहकों से फुल पैक नजर आया । बाजार में चूड़ी की दुकानों में जमकर भीड़ देखने को मिली घाट पर मेहंदी लगाने वालों की भी आज पो बारह रही । महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि महंगाई के सबसे बुरे दौर में करवा चौथ पर्व पर बाजार इस कदर खिल उठा । इसका अंदाजा त्योहार से जुड़े व्यापारियों को भी ना था । लेकिन पीके त्यौहार रहने की तमाम आशंकाए है आज निर्मुल साबित हुई । करवा चौथ पर्व पर चहके बाजार में हुई बंपर सेल ने देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर्व को लेकर भी व्यापारियों की उम्मीदों को आज नए पंख लगा दिए हैं ।