बैराज जलाशय ऋषिकेश से महिला का शव बरामद, रायवाला थाने में थी दर्ज गुमसुदगी


ऋषिकेश : SDRF ने एक महिला का शव बरामद किया है बैराज जलाशय से. इन्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, महिला कुछ दिन पूर्व 72 सीढ़ी के पास एक महिला की डूब जाने की सूचना जिसकी गुमशुदगी की थाना रायवाला में दर्ज थी. जिसका शव आज पशुलोक बैराज से एस डी आर एफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने शिनाख्त कर ली है. महिला का नाम गीता देवी (उम्र ३३ वर्ष) पत्नी चतर सिंह पुंडीर है. जो रायवाला स्थित प्रतीत नगर में हाल निवासी थी, मूल रूप से टिहरी की रहने वाली थी. वह अपने दो बच्चों को टूशन छोड़ने गयी थी और नहीं लौटी. परिजनों ने काफी तलाश किया नहीं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है, CCTV में 72 सीढ़ी के पास दिखी उसके बाद कहीं नहीं दिखी. उसके बाद डूबने की आशंका जताई जा रही थी. महिला की गुमसुदगी रायवाला थाने में दर्ज थी. शव को एम्स ऋषिकेश भेज कर पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.