महिला योग ट्रेनर की संदिग्ध हालत में मौत मामला, हत्या का लगाया आरोप दी तहरीर

योग केंद्र संचालक दोनों भाई फरार हैं, दोनों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी : हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में योग प्रशिक्षक ज्योति मेर अपने कमरे में मृत पाई गई थी. उसके बाद बवाल मचा हुआ है.  संदिग्ध हालत में मौत होने से सवाल उठ रहे हैं. परिजनों ने दो भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है. ये दोनों भाई योग ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं. ज्योति इन्हीं के सेंटर में ट्रेनर थी. ज्योति यहाँ पर किराए के मकान में रहती थी.  मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. कोतवाली  के आगे.सोमवार को  पहाड़ी आर्मी भी  पहुंची.  ज्योति के परिजनों ने योगा सेंटर में की घुसने की कोशिश, बल प्रयोग कर पुलिस ने खुलवाई सड़क..ज्योति की मां दीपा मेर ने आरोपी भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ज्योति दोनों भाइयों से डरी हुई थी और इसी वजह से वह अगले महीने नौकरी छोड़ने की बात कह रही थी. उनका कहना है कि ज्योति के सिर पर पिछली तरफ चोट के निशान थे, जो हत्या को प्रदर्शित कर रहे थे.मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि दीपा की तहरीर पर दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

 आपको बता दें,  ज्योति मेर मुखानी के जेके पुरम में किराये के कमरे में अकेले रहती थी और हीरानगर-मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर काम करती थी. बीती 31 जुलाई को उसका शव उसी के कमरे में मिला था. परिजन पहले ही दिन से ज्योति की हत्या किए जाने का आरोप योगा सेंटर के संचालक अजय यदुवंशी और उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी पर लगा रहे थे. मामले में ज्योति की मां हल्दूचौड़ निवासी दीपा मेर ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

ALSO READ:  नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

इधर, मामले में कार्रवाई न होने और पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ज्योति के तमाम परिजन पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत और उनके साथियों के साथ योगा सेंटर पहुंच गए. जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और उन्हें योगा सेंटर में दाखिल होने से रोक दिया. जिसके बाद नाराज लोग हाथ में जस्टिस फॉर ज्योति के पोस्टर लेकर नहर कवरिंग रोड पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इससे सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा. हंगामा बढ़ता देख कोतवाल राजेश कुमार यादव के साथ कई चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. ज्योति की शादी राजस्थान  में हो रखी थी. वह यहाँ पर योग ट्रेनर के तौर पर काम कर रही थी.

ALSO READ:  उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन शाखा ऋषिकेश की मासिक बैठक वन विभाग के सभागार में आहूत की गई

 

Related Articles

हिन्दी English