सेल्फी ले रही थी महिला गिरी पहाड़ी से, एम्स ऋषिकेश रेफर

ख़बर शेयर करें -
  • सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से गिरी महिला, इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार :खबर हरिद्वार से है…यहाँ एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ी से गिर गयी. मनसा देवी इलाकें में हुआ हादसा. महिला लगभग  70 फीट नीचे गिर गई. सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे.  गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स   रेफर किया गया है. महिला की पहचान मुजफ्फरनगर की रहने वाली 28 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. हर की पैड़ी पुलिस चौकी के अनुसार मुजफ्फरनगर का एक परिवार शनिवार को मनसा देवी मंदिर दर्शन को आया हुआ था. परिवार में शामिल 28 वर्षीय महिला पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिर गई. सड़क पर महिला के गिरते ही अन्य यात्रियों ने शोर मचा दिया . घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत के चलते महिला को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस को सूचना मिलते ही,  कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और चीता कर्चेमी सौरभ नौटियाल तुरंत घटनास्थल पहुंचे और महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है. बता दें कि लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में रोड के दोनों ओर खाई होती हैं, जहां जरा सी चूक जान पर भारी पड़ सकती है.

Related Articles

हिन्दी English