ऋषिकेश में श्यामपुर इलाके में रेल की चपेट में आई महिला

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पुलिस के मुताबिक़,   मंगलवार को  समय 18.50 बजे पर स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की हाट बाजार के सामने रेलवे ट्रैक पर एक महिला ऋषिकेश से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई है।
उक्त सूचना पर SI  अश्वनी बलूनी को  फोर्स के मौके पर भेजा गया तो एक महिला रेलवे ट्रैक के पास चित अवस्था में पड़ी हुई. जहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद थी। मौजूद भीड़ में चित पड़ी महिला के परिजन में उनका पुत्र आलोक बसियाल उम्र 18 मौजूद था‌. स्थानीय लोगों व मौजूदा परिजन से मालूमात करने उक्त महिला का नाम प्रभादेवी बसियाल पत्नी विनोद बसियाल निवासी गली नंबर 2 भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष होना बताया गया। स्थानीय लोगों की मदद से चित पड़ी महिला का निरीक्षण करने पर महिला के सर पर दाहिने तरफ  गंभीर चोट लगी हुई. दाहिने तरफ से माथा फटा हुआ. दाहिने हाथ की कलाई के पास हड्डी टूटी हुई है. उक्त महिला को 108 एंबुलेंस की माध्यम से परिजन व चीता कर्मगाणों के एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया ।जहाँ उपचार जारी है.

Related Articles

हिन्दी English