चंद्रेश्वर नगर में घर पर आबकारी ऋषिकेश की दबिश में महिला गिरफ्तार


ऋषिकेश : बुधवार देर शाम आबकारी टीम ऋषिकेश की दबिश एक घर पर. चंद्रेश्वर नगर इलाके में दबिश दी गई. इंस्आपेक्जटर आबकारी प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक, दिनांक 8.10.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में अबैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान सीमा पत्नी वीरेंद्र के घर की तलाशी लेने पर 53 पव्वे अंग्रेजी शराब 07 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 08 बियर बरामद हुए हैं. अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
