ऋषिकेश में रुषा फार्म इलाके से आबकारी की रेड में महिला गिरफ्तार

ऋषिकेश : शुक्रवार को आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा रूसा फॉर्म गुलरानी इलाके में एक घर पर रेड की गयी. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, मौके से एक अभियुक्ता (महिला) गिरफ्तार हुई है. जिसके कब्जे से लगभग 60 kg तैयार लहन एवं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई अभियुक्ता शोभा देवी पत्नी धनीराम के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।