देहरादून : हमारे द्वारा प्रत्याशियों को निहत्था मैदान में भेज दिया गया : जय प्रकाश उपाध्याय

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हम उत्तराखंड की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं l

इस चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से अति उत्तम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया था लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों के कई प्रकार के हथकंडों की लड़ाई में वह निहत्थे पड़ गए l हम स्वीकार करते हैं कि हमारे द्वारा प्रत्याशियों को निहत्था मैदान में भेज दिया गया l इस कारण वह राष्ट्रीय पार्टियों की अनैतिक लड़ाई में धराशाई हो गए lकई प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीन पर भी प्रश्नचिन्ह लगाएं है जो निश्चित ही संदेह पैदा कर रहा है किंतु हम यह भी मानते हैं कि जनता ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व को स्वीकार नहीं किया है l हम नेतृत्व करने में विफल रहे हैं l हम लकीर के फकीर बन कर रह गए हैं l जिस रूप में हम चुनाव लड़े हैं यह तय हो गया है कि इस प्रकार से राष्ट्रीय पार्टियों से मुकाबला नहीं किया जा सकता है l हम राष्ट्रीय पार्टियों की तरह विकल्प उत्तराखंड की जनता के सम्मुख खड़ा नहीं कर पाए हैं l कुछ गलत कुछ गलत निर्णय एवं नेतृत्व करने की अति महत्वकांक्षl ने भी उक्रांद को आईना दिखाया है l उत्तराखंड क्रांति दल एक ऐतिहासिक दल है और इस महान दल का कई महानायकों ने जनता के लिए नेतृत्व किया हैl निश्चित ही उन महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलकर हम जल्द ही मंथन के लिए बैठेंगे और उत्तराखंड क्रांति दल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और भविष्य के लिए चिंतन से नया रास्ता खोजने का प्रयास करेंगे l मैं दल की ओर से सर्वप्रथम अपने उन बहादुर साथियों को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करता हूं जिन्होंने इन विपरीत परिस्थितियों में भी उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और वह एक बेहतर प्रत्याशी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं साथ ही मैं ऐसे जुझारू कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रेषित करता हूं जिन्होंने निस्वार्थ तन ,मन, धन से चुनाव में लगातार काम किया l उनके इस सेवा भाव को नमन करता हूं l साथ ही मैं आभार व्यक्त करता हूं उस महान जन समूह का जिन्होंने इन विपरीत परिस्थितियों में भी उत्तराखंड क्रांति दल को वोट देकर आशीर्वाद स्वरुप समर्थन किया है l

ALSO READ:  CM धामी ने पुरोला, उत्तरकाशी में लगभग ₹ 210 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

हम उक्रांद को जनता का उत्तराखंड क्रांति दल बनाने की दिशा में काम करेंगे l हम संकल्पित हैं उत्तराखंड की जनता के हितों के लिए ,संघर्षों के लिए l उक्रांद संघर्ष जारी रखेगा l मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं उत्तराखंड में बनने वाली सरकार को कि वह उत्तराखंड के सुलगते सवालों पर निर्णायक समाधान की ओर बढ़े तो हम सहयोगात्मक भूमिका निभाने तैयार है l

Related Articles

हिन्दी English