नम आंखों से दी परिजनों ने शहीद सत्ये सिंह बिष्ट को अंतिम विदाई, सैनिक सम्मान के साथ हुई पूर्णानंद घाट पर अंत्येष्टि

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  शहीद  हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट सैन्य अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे आज प्रातः उनका पार्थिव शरीर अठुरवाला स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया 17 गढ़वाल राइफल में तैनात थे अठुरवाला भनियावाला के निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट ऑपरेशन के दौरान बर्फ से पैर फिसलने के कारण हुए थे चोटिल. शहीद टिहरी गढ़वाल के  निवासी थे. शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनके के घर पहुंचे अंतिम दर्शन के बाद शहीद के पार्थिव सर्वे को दाह संस्कार के लिए ऋषिकेश ले जाया गया इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी शहीद को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन उसके बलिदान का व्याख्यान करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है आज इस दुखद घड़ी में देश व प्रदेश की सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है शहीद सत्ये सिंह पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा पीछे छोड़ गए।वर्तमान में  बिष्ट का परिवार अठूरवाला में रहता है.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी इस दौरान मौजूद रहे, उन्हूने कहा,  मेरी विधानसभा देवप्रयाग के ग्राम जुराना के निवासी शहीद सत्ये सिंह बिष्ट  के पार्थिव शरीर को उनके निवास अठुरवाला में श्रद्धांजली अर्पित की. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

हिन्दी English