यूपी : मिले सर्दी में गर्म कपड़े तो खिले जरूरतमंदों के चेहरे..लोगों ने कहा अंकुरण है गरीबों का मसीहा..

बढ़ी ठंड तो..जरूरतमंदों के वास्ते अंकुरण परिवार आया सड़कों पर..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ ठंड का प्रकोप बढ़ते ही गरीबों का मसीहा कहा जाने वाला अंकुरण फाउंडेशन परिवार अंकुरण कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरत मंदों के बीच अपने सेवा सहयोग और समर्पण की भावना लेकर नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कैंप लगाकर सर्दी के गर्म कपड़ों को निशुल्क बांटते हुए नजर आया।चौराहों पर कैम्प लगाकर जरूरत मंदों को निशुल्क कपड़ा बाँट रहे अंकुरण कपड़ा बैंक प्रभारी मो. आरिफ व दीपक जायसवाल ने बताया कि हम लोग अंकुरण कपड़ा बैंक के जरिये लगभग पिछले दस वर्षों से अनवरत ठंड के समय में सेवा भावना से जरूरत मंदों को गर्म कपड़े निशुल्क बांटते चले आ रहे है,अंकुरण कपड़ा बैंक में लोगों द्वारा दिये गए कपड़ों को पहले एकत्रित किये जाते हैं,वृहद स्तर पर जिले के स्कूल व स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपने निस्प्रयोज कपड़े व पुरानी कॉपी किताब देकर अंकुरण कपड़ा बैंक में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए दान किये जाते हैं।अंकुरण परिवार के संरक्षक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की मानें तो बीते कई दिनों से अंकुरण कपड़ा बैंक में बृहद स्तर पर श्रमदान का कार्य किया जा रहा था,जिसमे जगह जगह से आये कपड़ों को एकत्रित कर व्यवस्थित करने की प्रक्रिया चल रही थी,और आज से ठंड में लगातार अंकुरण परिवार जरूरतमंदों के लिए उनके बीच नजर आएगा।इसी क्रम में आज नगर क्षेत्र स्थित शाहगंज चौराहा व एम जी एस चौराहे पर सुबह से कैम्प लगाकर निशुल्क कपड़ा वितरण का कार्य अंकुरण के सदस्यों द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि विगत पिछले कई वर्षों से अंकुरण फाउंडेशन इस नेक कार्य में आगे आकर सेवा सहयोग व समर्पण की अलख जगा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English