मुनि की रेती : नाव घाट पर चार कांवडिये स्नान करते समय गंगा नदी में बहे, जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने बचाई जान

मुनि की रेती : गुरूवार को यानी 1-8-2024 को समय शाम के छह बजे नाव घाट मुनि की रेती में चार कांवडिये स्नान करते समय गंगा जी की तेज धारा में डूबने लगे. तुरंत वहां पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल (PAC) के जवान हरकत में आये और जवानों ने देवदूत बन कर गंगा नदी में छलांग लगाईं. चारों को रेस्कू कर नदी किनारे ले कर आये. चारों के नाम हैं.
1-राहुल पुत्र सुशील कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी खूनी पुरी खालापुर कृष्णा नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2-कपिल कुमार पुत्र संजीव कुमार उम्र 30 वर्ष पता उपरोक्त
3-गौरव कुमार पुत्र संजीव कुमार उम्र 27 वर्ष पता उपरोक्त
4-आयुष गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर
गंगा जी में स्नान करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गए थे जिनको नावघाटसे 100 मीटर नीचे योग निकेतन घाट के सामने कड़ी मकसद के बाद रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू टीम में जवानों के नाम निम्न प्रकार है अपर-उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल अनिल पाल, कांस्टेबल राजमोहन, आपदा राहत दल एवं हेड कांस्टेबल विदेश चौहान जल पुलिस मुनि की रेती.