रायवाला : जहाँ श्रोत था पानी का वहां काट दिए प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट, अब लोग परेशान घरों में घुसा पानी

रायवाला : क्षेत्र में भारी बारिस के कारण रायवाला में लोगों के घर हुए जलमग्न। प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर लगाया मदद न करने का आरोप। वगैर तयारी के मौके पर पंहुँचे सम्बन्धित विभागीय अधिकारी दिखे लाचार।
क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिस के कारण रायवाला गाँव के वार्ड नम्बर 11 में भारी जल भराव हो गया। जिस कारण छः घर जलमग्न हो गए और रास्ते में डेढ़ दो फुट तक पानी भर गया। जल भाराव से लोगों घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। लगातार हो रही बारिस से जलस्तर और अधिक बढ़ कर लोगों के घरों में घुस गया। सूचना मिलते ही कार्यवाहक ग्राम प्रधान जयानन्द डिमरी ने मौके पर ट्रैक्टर लेकर पहुँचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। उन्होंने तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह व सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता को जलभाराव की जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि सूचना के बाद भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीयों के द्वारा अभी तक जलभाराव कि समस्या का समाधान करने की कोसिस नहीं की है, समस्या जस की तस बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उपरोक्त क्षेत्र में पहले कभी पानी का प्राकृतिक पानी का श्रोत हुआ करता था। सम्बंधित भूमि को प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा कब्ज़ा कर लोगों को बेच दिया गया है। उक्त क्षेत्र में प्राकृतिक जल श्रोत होने से वर्षाकाल में पानी के श्रोत फूट जाते हैं। जिस कारण जलभाराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी की निकासी कही से भी न होने से पानी बढ़ता ही जा रहा है।