राम झूला इलाके में दो महिलाओं के पर्स और मोबाइल खोये तो पुलिस ने ढूंढ निकाला, पर्यटक हुए खुश

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश/स्वर्गाश्रम :  राम झूला पुलिस चौकी पर सुनीता शर्मा,निवासी-मीरगंज,बरेली द्वारा आकर बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ यहां घूमने आई हुई हैं और परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते समय उनका पर्स कहीं खो गया है जिसमें उनका एक मोबाइल फोन, ₹8000 नगदी, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात हैं। तथा कुछ समय पश्चात एक और पर्यटक लता शर्मा,निवासी-जयपुर राजस्थान के द्वारा भी उनके मोबाइल फोन (सैमसंग) का गंगा घाट पर कहीं गुम हो जाने की सूचना रामझूला पुलिस चौकी पर दी गई। इस दौरान वहां ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी मनोहरी लाल, महिला मुख्य आरक्षी बबीता व होमगार्ड विकास रावत द्वारा उक्त दोनों पर्यटकों के साथ मिलकर गुम हुए पर्स व मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस कर्मियों द्वारा महिला द्वारा बताये गये गंगा घाटों व आस पास की दुकानों आदि सभी जगह जाकर मोबाइल की काफी खोजबीन की गयी। काफी मेहनत व प्रयास करने के पश्चात महिला के गुम हुए सैमसंग मोबाइल फोन व पर्स को बरामद कर पुलिस द्वारा सकुशल दोनों महिला के सुपुर्द किया गया। दोनों महिलाओं व उनके साथ आये परिजनों द्वारा खोये हुए फ़ोन व पर्स को वापस पाकर पौड़ी पुलिस का अभार प्रकट करते हुए त्वरित कार्यवाही की सराहना की गयी।

Related Articles

हिन्दी English