मुनि की रेती : मासूम डूबने लगा गंगा नदी में तो मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों को बचाया आपदा राहत दल और जल पुलिस के जवानों ने
मेरठ से घूमने आया था परिवार आपदा राहत दल और जल पुलिस के जवानों ने बचाया माँ बेटे को
मुनि की रेती : सोमवार को दिनांक 15.07.2024 को करीब समय 16: 30 बजे नाव घाट मुनि की रेती पर एक परिवार गंगा स्नान के लिए मेरठ से आया हुआ था। शत्रुघन घाट के निकट गंगा स्नान करते समय बच्चे का पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा। बच्चे को डूबता देख बच्चे की मां ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी। दोनों गंगा नदी में डूबने लगे। घाट पर चीख पुकार सुन मौके पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 BN के कर्मचारीयों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया गया । घाट पर मौजूद सभी यात्रियों व परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
रेस्क्यू किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम-
1- गुड्डी देवी पत्नी नीरपाल (उम्र 26 वर्ष)
2 – वंश पुत्र नीरपाल (उम्र 5 वर्ष ) निवासी गण ग्राम भोले की झाल, पोस्ट ऑफिस भोले की झाल मेरठ, उत्तर प्रदेश।
रेस्क्यू टीम में रहे कर्मी उनके नाम हैं –
- हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी
- हेड कांस्टेबल विदेश चौहान
- हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह
- हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह
- हेड कांस्टेबल रवि राणा
- कांस्टेबल विनय कुमार