170 का पव्वा 180 दिया तो ग्राहक ने सीधे DM को शिकायत कर दी, हुआ तुरंत एक्शन, 50 हजार का जुर्माना ठोका ठेके पर  

ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  डीएम सबिन बंसल ने शराब की दुकान में चेकिंग की थी. उसके बाद आम लोग भी जागरूक  हो रहे हैं. इसका असर दिखने लग गया है. बुधवार को डीएम ने खुद बोतल खरीदी चेक करने के लिए तो 160 की बोतल 180 की पकड़ा दी थी. उसके बाद डीएम ने एक्शन लिया था. अब गुरूवार को   पटेल नगर अंग्रेजी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान। 170 रुपए का पव्वा ₹180 में  देने की शिकायत  ग्राहक द्वारा सीधे  जिलाधिकारी से की गई।जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आबकारी टीम द्वारा संबंधित अनुज्ञपि पर ₹50000 अर्थदंड की कार्रवाई की गई। अन्य जिलों में भी इस तरफ की शिकायतें आती हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं. डीएम बंसल के इस तरफ के औचक निरिक्षण और चेकिंग की आम जन ने तारीफ की है.

Related Articles

हिन्दी English