ऋषिकेश :राजस्थान निवासी महिला का गुची का पर्स खोया तो घाट पुलिस ने ढूंढ निकाला


ऋषिकेश : गुरूवार को यानी दिनांक 8/ 10 /2025 को उषा व्यास पत्नी सुशील कुमार व्यास निवासी शास्त्री नगर रोड जवाहर नगर राजस्थान ने चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी की उनका ब्लैक कलर का गुची का पर्स जिसके अंदर 2 फोन 2 चार्ज व ₹3500 रुपए व कुछ आभूषण व वापसी के ट्रेन के टिकट थे. गायब हो गया है. जो घाट रोड पर गुम हुआ. पुलिस द्वारा जांच के बाद पता करने पर पर्स और राशि व घाट रोड के कैमरे चैक करके उक्त महिला का खोया हुआ पर्स जिसमें 2 फोन 2 चार्जर वह ₹ 3500रुपये व कुछ आभूषण व ट्रेन के टिकट बरामद कर महिला के सुपुर्द किया गया. उक्त महिलाओं का कहना था उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, पर्स मिल पायेगा. जब पर्स मिला तो वे ख़ुशी के मारे उछलने लगी. लेकिन, आंखिरकार ऋषिकेश पुलिस ने ढूंढ निकाला. महिलाओं के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली की उनके द्वारा भूरी प्रशंसा की गई.